बिलासपुर. लड़कों के जूनियर नेशनल व लड़कियों के लिए होने वाले फेडरेशन कप के लिए हिमाचल की टीमों का चयन 29 अक्टूबर को बिलासपुर में किया जाएगा. जिसके लिए बिलासपुर के लुहणू मैदान में ट्रायल होंगे. चयन प्रक्रिया में लड़कों का चयन मुनीष राणा, अशोक गौतम व प्रवेश राणा करेंगे. वहीं लड़कियों की टीम का चयन विनोद गुलेरिया, संजय कौशल व मनोज ठाकुर करेंगे.
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव नंद किशोर शर्मा व प्रवक्ता कर्ण चंदेल ने बताया कि इस बार फेडरेशन कप के लिए पहली बार हिमाचल की लड़कियों की टीम ने क्वालीफाइ किया है. फेडरेशन कप का आयोजन 4 से 7 नवंबर को हिसार में होगा. जबकि लड़कों का जूनियर नेशनल 14 से 19 नवंबर तक भटिंडा में होगा. 29 अक्टूबर को लड़कों के ट्रायल 11 बजे होंगे, जबकि लड़कियों की चयन प्रक्रिया 12 बजे आयोजित होगी.