बिलासपुर(श्री नैनादेवी). दूसरों को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ सिखाने वाली पुलिस खुद ही यातायात नियमों की धज्जियां उठाते हुए नजर आए. नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत स्वाहण में यह देखने को मिला. पुलिस मोटरसाइकिल पर हेलमेट न लगाने वालों के चलान काट रही थी और खुद पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए दिखाई दिये.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान डीएसपी अनिल शर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाके पर खड़े थे. पुलिस चालान काट रही थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही एक मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट पहने हुए आया तो पुलिस ने उसका चालान कर दिया और साथ ही दस्तावेज न होने पर मोटरसाइकिल को बाउंड कर दिया.
जिसके बाद बाईक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया लेकिन जो पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल ले जा रहा था वह खुद ही बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल को चला कर ले जाता हुआ रोड पर दिखाई दिया. ऐसे में सवाल यह है कि खुद यातायात के नियम तोड़ने पर पुलिस के खिलाफ कोई बोलने वाला नहीं है.