बिलासपुर. स्वारघाट के समीप नलियां गांव में राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा. एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई. अगर पेड़ आगे ना होता तो बस गहरी खाई में जा गिरती. बस को रोकने में एक व्यक्ति घायल हो गया. गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
एक पर्यटक बस (UP32 टी 8344) जो कि मनाली से दिल्ली जा रही थी, कुछ खाने-पीने के लिए नालियां नामक स्थान पर एक ढाबे पर रुकी. सभी यात्री अभी ढाबे पर खा-पी ही रहे थे, कि ढलान पर बस अपने आप आगे की तरफ सरकने लगी. धीरे-धीरे बस सड़क की दूसरी ओर एक सफेदे के पेड़ से जा टकराई. और वहीं पेड़ के सहारे अटकी रही. इस घटना से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. स्थानीय पुलिस ने कड़ी मेहनत से रास्ता बहाल किया.