घुमारवीं (बिलसपुर). पुलिस थाना घुमारवीं से करीब आठ किलोमीटर दूर घुमारवीं सरकाघाट सुपर हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी ही होटल के बाहर बैठे होटल मालिक को बुरी तरह से कुचल डाला. लोगों के चिल्लाने पर बेकाबू ट्रक तो रुका लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा होटल मालिक की एक टांग शरीर से बिल्कुल ही कट चुकी थी.
मौके पर मौजूद ग्रामीण हरिमन सिंह व सोनू कुमार ने बताया कि पूर्व नायब तहसीलदार मंसाराम पुत्र जीनू राम उम्र लगभग 70 साल निवासी गांव पनियाला जो अपने घर के पास ही सत्कार ढाबा का मालिक है. दोपहर बाद धूप का आनंद ले रहा था तभी अचानक एक ट्रक आया और उसने मंसाराम जो कुर्सी पर बैठा था को कुचल दिया. जिससे उसकी एक टांग शरीर से अलग हो गई.
लोगों ने बताया कि मंसाराम को तत्काल लोगों के सहयोग से घुमारवीं हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां से उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. ट्रक का चालक मौके पर से फरार हो गया है
डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है तथा ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.