नई दिल्ली. देश में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पीएम मोदी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई लोग मौजूद थे.
पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने बहुत कम समय में देश को एकता के सूत्र में बांधा. लेकिन शायद हमारे देश के युवा पीढ़ी को उनसे परिचित नहीं कराया गया.
वहीं पीएम मोदी ने लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि जबतक हम अपने देश की विविधता पर गर्व नहीं करेंगे तबतक यह केवल शब्दों में काम आएगी. इस कार्यक्रम में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं.