नई दिल्ली. मुलायम सिंह यादव का 79वां जन्मदिन पार्टी दफ्तर में धूम-धाम से मनाया गया. जश्न के मौके पर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव साथ दिखे, तो वहीं शिवपाल यादव नदारद रहे.
मुलायम सिंह के जन्मदिन के जश्न की तैयारी अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर में की थी. 79वें जन्मदिन पर 79 किलो का केक अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह का हाथ पकड़ कर काटा. इसके बाद मुलायम सिंह ने अखिलेश को केक खिलाया और अखिलेश यादव ने पिता का पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया.
इस मौके पर एसपी के कई बड़े नेता मौजूद थे लेकिन पार्टी में गुटबाजी दिखी. एक तरफ एसपी के दफ्तर में अखिलेश समर्थक जश्न में मौजूद थे तो दूसरी तरफ शिवपाल के समर्थक दूसरी जगह जश्न मनाते दिखे.
जश्न के दौरान सभी ने मुलायम सिंह को गुलदस्ते दिये लेकिन अखिलेश ने जन्मदिन पर पिता को पश्मीना की शॉल ओढ़ाई और पैर छूकर आशिर्वाद लिया. जिसके बाद मुलायम सिंह ने कहा कि सब बोल रहे कि आपने अखिलेश को आशिर्वाद दिया. तो मैंने कहा वो मेरा लड़का भी और राजनीति भी करता है. लेकिन वो मेरा लड़का पहले है और नेता बाद में. इस मौके पर मशहूर शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र बनारस से मौजूद थे, जिन्होंने कृष्ण जी के जन्म के गीत सुनाए.