1929 में आज ही के दिन एक ऐसी शख्सियत दुनिया में आई, जिसे शायद ही कोई भुला सके. उनका तारूफ़ किस अंदाज़ में किया जाए? एक गीतकार, संगीतकार, अभिनेता, स्क्रिप्ट राइटर या फिर निर्देशक के रूप में, वे हर फन में माहिर थे.
खैर, मैं बात कर रहा हूँ किशोर कुमार की, जो किसी के परिचय के मोहताज नहीं. बंगाली परिवार में जन्म लेने वाले किशोर कुमार के बचपन का नाम आभास गांगुली था. यूं तो किशोर दा बहुमुखी फनकार थे. मगर किसी एक फन ने लोगों के दिलों पर राज किया, तो वह था उनकी जादूई आवाज.
किशोर दा ने चार शादियाँ की. उनकी पहली बीवी बांग्ला अभिनेत्री और गायिका रोमा गुहा थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. इसके बाद इनकी ज़िन्दगी में आईं मधुबाला. मोहब्बत हुई तो किशोर दा ने अपना नाम बदल डाला और करीम अब्दुल बन गये.
मधुबाला भी इनका साथ सारी उम्र न निभा सकीं. दिल में छेद होने की वजह मधुबाला ने दुनिया के साथ-साथ अपने करीम अब्दुल को भी सदा के लिए अलविदा कह दिया.
इसके बाद किशोर कुमार ने योगिता बाली से शादी की. उनकी चौथी शादी लीना चंदावरकर से हुई. अपनी आवाज़ से सबके दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार अपने ही दिल से हार गए. साल 1987 को 13 अक्टुबर के दिन उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई.
वैसे तो किशोर दा के और भी किस्से हैं, लेकिन उन किस्सों से इतर आज मैं उनकी सालगिरह पर आप सब को कुछ दिल को छू लेने वाले नगमों की दुनिया में चलता हूँ-
ये गाना फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ में फिल्माया गया है. इस गाने में किशोर कुमार मधुबाला के लिए गाते हुए नज़र आ रहे हैं.
किशोर कुमार के बेहतरीन गानों में से एक इस गाने को यू ट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं. इस गाने में उन्होंने बेहद दर्द भरे अंदाज़ में गाया है.
देवानन्द पर फिल्माया गया यह रोमांटिक गाना आज भी लोगों के दिलो में धड़कता है.
फ़िल्म सत्ते पे सत्ता के इस गाने में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ये गाना हेमा मालिनी के लिए गा रहे हैं. लेकिन जो ये दिल को छू जाने वाला गाना वो गा रहे हैं इसमें किशोर दा का जादू है.
‘पड़ोसन’ फिल्म के इस गीत में किशोर कुमार काफ़ी मस्ती में नज़र आ रहे हैं. इस गाने में सुनील दत्त सायरा बानो के लिए गाना गा रहे हैं. लेकिन असल में वो सिर्फ होठ चला रहे होते हैं और पीछे से छुपकर किशोर कुमार गाना गा रहे होते हैं. इस गाने की लोकप्रियता या यूं कहें कि किशोर कुमार के गानों की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यू-ट्यूब पर इस गाने के कमेंट में कोरिया के ‘टेवन किम’ लिखते हैं कि
“One of my favorite songs! Hello from Korea to India!”
किशोर कुमार भले ही अब इस दुनिया में न हो लेंकिन उनके गीत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. मैं जब भी इस भागती दौड़ती दुनिया में कहीं गुम सा हो जाता हूँ. तो किशोर दा के नगमों से मुझे एक अलग तरह का एहसास होता है. बस जी चाहता है कि मैं कही भी हूँ, उनके नगमों पर दिल खोल के झूम लूं.
well written!! 🙂