रायपुर. बिस्वा भूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के राजदरबार के हॉल में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे.
स्वामी विवेकानंद विमानतल पर CM भूपेश बघेल ने किया स्वागत
राज्यपाल ने परंपरागत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजभवन में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं. वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी. छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा.
भूषण हरिचंदन ने ओडिशा में 5 बार विधानसभा में दर्ज की जीत
वहीं, विश्व भूषण हरिचंदन आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. उनका कार्यकाल साल 1980 से 1988 तक रहा था. इसके बाद साल 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा 13 साल तक यानी 1996 से 2009 तक ओड़िशा विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता भी रहे हैं.
इमरजेंसी के दौरान काटे थे कई महीने जेल में
आंध्रप्रदेश के गवर्नर बिस्वा की पढ़ाई एससीएस कॉलेज पूरी से अर्थशास्त्र में ओनर्स की डिग्री, एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी की डिग्री बिस्वा ने ली है. इसके बाद बिस्वा ने एसोसिएशन एक्शन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में 1974 में सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीशों के अधिक्रमण के खिलाफ ओडिशा में वकीलों के आंदोलन का उन्होंने नेतृत्व किया. इसके बाद भूषण राजनीति से जुड़ गए. बता दें कि, भूषण हरिचंदन ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके लिए उन्हें एमरजेंसी के दौरान कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था.