मंडी(धर्मपुर). विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार ठाकुर महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को धर्मपुर विधानसभा के संधोल इलाके की पंचायतों का दौरा किया. जिसमें संधोल, सौहर घनाला, दतवाड़ व नेरी पंचायत शामिल है.
उन्होने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि धर्मपुर विधानसभा के साथ कांग्रेस सरकार भेदभाव करती आयी है. उन्होने दावा किया कि संधोल का विकास भाजपा की देन है वहीं कांग्रेस ने हमेशा ही यहां के विकास में रोडे़ अटकाने के अलावा कुछ नहीं किया.
ठाकुर महेंद्र सिंह ने दावा किया कि भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर सूबे में एक नया इतिहास रचने जा रही है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही जिस तरह बुलडोजर काम करता है ठीक उसी तरह धर्मपुर के रुके हुए विकास कार्य करवाये जायें.
बता दें कि धर्मपुर से कांग्रेस की तरफ से चंद्रशेखर ने मोर्चा संभाला हुआ है. इस वक्त दोनों पार्टियों ने पूरा जोर लगा रखा है. अब देखना होगा कि जनता किस पर विश्वास करती है और अपना मत देकर क्षेत्र से किसे विजयी बनाती है.