चंबा(भरमौर). विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक जिया लाल कपूर ने पांच वर्षों में बेहतर कार्य करने का दिलाया भरोसा. चुनाव में जीतने के बाद भरमौर मुख्यालय में जिया लाल कपूर ने पूरे क्षेत्र के लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले वर्ष का कार्य काल जंगल राज की तरह रहा जिसमें लोगों को डरा धमका कर रखा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में ठाकुर सिंह भरमौरी ने अपना नाम चमकाने के लिए बिना बजट के कार्यों के शिलान्यास किए, जबकि भाजपा कि केंद्र सरकार द्वारा भरमौर के विकास के लिए करोंड़ों रुपयों का प्रावधान करवाया गया लेकिन भरमौरी इन विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में बिलकुल नाकाम रहे.
आगे उन्होंने कहा कि मैं लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में चाटुकारिता, गुंडागर्दी और भाई भतीजावाद को कोई जगह नहीं होगी. क्षेत्र के सभी नागरिकों का वे हर वक्त स्वागत करेंगे.