सिरमौर(शिलाई). हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार जोरशोर से कर रहीं है. इसी में शिलाई विधायक और भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने भी मंगलवार को कई जनसभाओं को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुये बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के विकास करने दावा सिर्फ एक छलावा है, हिमाचल का विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर सकती है. उन्होंने जनता से भ्रष्ट कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की.
तोमर ने कहा कि आज पटेल जयंती है, लेकिन कांग्रेस तीन पीढ़ियों से पटेल जी को भुलाती रही. जिन्हें सबसे पहले भारतरत्न मिलना चाहिए. कांग्रेस पार्टी पिछली तीन पीढ़ी से प्रयास कर रही है कि सरदार पटेल का नाम देश की जनता के दिल और दिमाग से निकाल दिया जाए.
इस जन सभा में ग्रामपंचायत पौका के श्याम लाल, ग्राम पौका से सुरेन्द्र चौहान, दलीप, कांडो से आत्मा राम, बालक राम, राज कुमार, ग्रामपंचायत सतौन से गुमान सिंह, कल्याण सिंह, रण सिंह, कोमू मिस्त्री,संदीप, कुंदन,रमेश कुमार, मस्तू देवी,कर्ण सिंह, शान्ति राम, लायक राम , ग्राम पंचायत बड़वास के बिड़पा से मदन सिंह, सुरेश कुमार, बड़वास से सागर सिंह, मोहन सिंह, इंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह और अनिल कुमार आदि मौजूद रहे.