ऊना. भारतीय जनता पार्टी के टिकटार्थी वरिंदर कंवर ने आज उपमंडल बंगाणा के एसडीम ऑफिस में नामांकन भरा. सुबह 11 बजे हज़ारों कार्यकर्ताओं ने वरिंदर कंवर को हार पहना कर ढोल-नगाड़ों से ठंडी खुई में स्वागत किया.
हज़ारो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में वरिंदर कवर ने हर्षोल्लास के साथ ठंडी खुई से एसडीएम ऑफिस तक नारे लगाते हुए नामांकन भरा. उसके पश्चात वरिंदर कवर ने जनसभा का आयोजन किया. जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कुटलैहड़ में इतने सालों से होते भेद-भाव प्रदेश सरकार के आते ही दूर किया जायेंगे.
मेरी प्राथमिकता यही रहेगी की कुटलैहड़ से जल की समस्या को जड़ से उखाड़ना है, मेरे विधायक बनते ही एक महीने में पानी की समस्या को दूर करूंगा, कुटलैहड़ के हर घर मे रोज पानी आयेगा.
हम ऐसी योजना तैयार करेंगे कि ब्यास नदी से पानी की समस्या खत्म हो जायेगी. हमारी दूसरी प्राथमिकता रहेगी कि जो बन्दर फसलों का नुकसान कर रहे है, उनसे किसानों को राहत मिले. सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से भी लोगों को समाधान मिलेगा. मुझे विश्वास है कुटलैहड़ की जनता भारी मतों से मुझे चौथी वार विजय बनाएगी.