दून (सोलन). जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी ने कांग्रेस के चौधरी राम कुमार को 4319 मतों के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की. दून विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती थी. इस सीट पर चौधरी परिवार का कब जा रहा इससे पहले चौधरी राम के पिता स्वर्गीय लज्जा राम चौधरी ने लगभग 18 साल शासन किया.
ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी के जीत का जश्न मनाया
उसके बाद पिछले 2007 में भाजपा की कुमारी विनोद चंदेल ने चौधरी लज्जाराम को हराकर दून में बीजेपी का खाता खोला था. 2012 के चुनाव चौधरी राम कुमार ने विनोद चंदेल को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. चुनाव के घोषणा होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी के जीत का जश्न मनाया. इस खुशी में लोगों ने एक दूसरे को लड्डू बांटकर बधाई दी
इस दौरान नवनियुक्त विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय दून की जनता और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेताओं को दिया.