शिमला. क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मी देखने को मिल रही है और प्रचार जोरो-शोरों पर है. वहीं शिमला में बीजेपी के संयोजक एच.एन कश्यप ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस की शिकायत की है. कश्यप ने निर्वाचन आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार प्रदेश में आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है.
कश्यप ने बताया कि कांग्रेस लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. प्रदेश में 3000 से ज्यादा कर्मचारी सेवा विस्तार पर चल रहें जो कि चुनाव की घोषणा के बाद सरकारी काम कम और कांग्रेस का काम ज्यादा कर रहे हैं, जोकि आचार संहिता के खिलाफ है.
एच.एन कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के गोहर विभाग में तैनात नंदलाल चौहान पर आरोप लगाते हुये कहा कि नंदलाल जो कि सेवा विस्तार पर चल रहे हैं वो सीधे तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लगातार काम किये जा रहे हैं और साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया कि नंदलाला कांग्रेस प्रत्याशी के सहपाठी हैं इसलिए सीधे तौर पर उनके लिए काम कर रहे.
कश्यप ने निर्वाचन आयोग से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए और नंदलाल को उनके पद से हटाया जाए और जो अन्य लोग आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे उन पर भी कारवाही की जाये.