किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के कबयाली जिले किन्नौर की अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित विधानसभा सीट के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी समर में खड़े हैं.
लेकिन इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रवादी प्रताप सेना के उम्मीदवार इन तीनों बड़े राजनीतिक पार्टियों की चुनावी गणित में खलल डाल सकती है.
27486 पुरुष और 27048 महिला मतदाता
साल 2012 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर ध्यान दें तो जिला किन्नौर में 52,656 वोटरों में 38,450 वोटर्स ने मतदान किया था. कांग्रेस उम्मीदवार जगत नेगी को 20,722 मत प्राप्त हुए थे और भाजपा उम्मीदवार तेजबंत नेगी को 14,434 मत मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार जगत नेगी ने भाजपा उम्मीदवार तेजबंत नेगी को 6288 मतों से शिकस्त दी थी.
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी समर में खड़े पांच योद्धाओं के भाग्य का फैसला जिले के 54,534 मतदाता करेंगे. जिले में 27,486 पुरुष मतदाता और 27,048 महिला मतदाता है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार बसपा, सीपीआईएम और राष्ट्रवादी प्रताप सेना किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस की जीत के समीकरणों पर क्या प्रभाव डालती है?