नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे वैसे तो 18 दिसंबर को आएंगे. लेकिन एग्जिट पोल आ गये हैं. जिसमें वीरभद्र और कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. भाजपा फुल मेजोरिटी के साथ सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल आ गया है. जिसमें भाजपा को 47-55 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को महज 13 से 20 सीटें ही मिलती दिख रही है.
टाइम्स नाउ-वी.एम.आर. का एग्जिट पोल में भाजपा को 51 सीटें मिलती दिखती है. वहीं कांग्रेस केवल 17 पर सिमटती नजर आ रही है. सहारा समय सी.एन.एक्स का एक्जिट पोल भी वीरभद्र का सिरदर्द बढ़ा सकता है. इनके अनुसार भाजपा को 42-52 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस की झोली में केवल 18 से 24 सीटें आ सकती हैं.
ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस को हारा हुआ बताया जा रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया ने भाजपा को 43-47 सीटें दिए. वहीं कांग्रेस को केवल 21-25 सीटों से संतोष करना होगा. इसके साथ ही ‘सी-वोटर’ का ओपिनियन पोल भी भाजपा की ही सरकार बना रहा है. सी-वोटर ने भाजपा को 52 सीटें दीं वहीं कांग्रेस को केवल 15 सीटें ही मिलेंगी.