(सोलन) दून. दून विधानसभा क्षेत्र में सोमवार देर रात चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में बद्दी वार्ड-1 में खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों ही पक्षों की दो महिलाओं सहित कुल 12 लोग घायल हुए हैं. हार-जीत को लेकर बद्दी के वार्ड एक में हरिजन बस्ती के पास पार्क में शुरू हुई. बहस ने रात करीब 9.30 बजे डंडे, लाठियों, रॉड, ईट व पत्थरों से हमला कर एक दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने तक पहुंच गई.
झड़प के दौरान हरिजन बस्ती में खड़ी 17 गाड़ियों व तीन ट्रक के शीशे व अन्य सामान को तोड़ा गया. मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाया गया है. मौके पर दून के वर्तमान विधायक राम कुमार चौधरी ने भी पहुंचकर इस हमले की निंदा की व इसे विरोधियों की हरकत करार देते हुए कहा कि अभी तो जीत को एक दिन भी नहीं हुआ व भाजपा के लोगों ने गुंडागर्दी दिखानी शुरू कर दी. दून में भाजपा की यही मानसिकता है.
कांग्रेस हार नहीं पचा पाई
वहीं विजयी प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि कांग्रेस विधायक के समर्थक हार को पचा नहीं पा रहे हैं. हार की टीस को अपनी दबंगई दिखाकर निकालने की शर्मसार हरकत कांग्रेस विधायक के समर्थकों द्वारा हुई है. एसपी बद्दी राहुल नाथ ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से दर्ज एफआईआर के बाद घायलों का मेडिकल करवा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह, भगत राम व विरेंद्र कुमार वार्ड नम्बर एक में भाजपा की जीत का जश्न मनाकर आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें दूसरे गुट के भाग सिंह, कमल चंद व छह अन्य लोग उन्हें रास्ते में मिले. जहां दोनों में हार-जीत को लेकर छीटाकशी आरंभ हो गई. पुलिस को इसकी सूचना मिलने तक सभी मौके से फरार हो गए.
करोस एफआईआर में यह दी शिकायत
बंत राम पुत्र मनसा राम निवासी वार्ड एक बद्दी ने शिकायत दी है कि सोमवार की रात नौ बजे अचानक 30 के लगभग लोगों ने आकर उनकी 17 गाड़ियों व तीन ट्रकों को पत्थरों व ईंटों से तोड़ दिया. साथ ही उनके हमले से दो महिलाओं राजविंद्र कौर, माया देवी सहित चार लोगों पिंद्र कुमार, शोभा राम, रिंकू कुमार, कमल कुमार को गंभीर चाेटें आई हैं.
पुलिस ने इस संबंध में धारा 147, 149, 427 व 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज दिया है. विक्रम सिंह पुत्र अमर चंद निवासी वार्ड एक बद्दी की ओर से शिकायत दी गई कि जब वह बस स्टैंड से अपने चाचा भगत राम ठाकुर व विरेंद्र के साथ घर जा रहा था तो भाग सिंह व कमल चंद ने छह अन्य लोगों के साथ उसका रास्ता रोक दिया. इस दौरान हल्की बहस के बाद सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जमकर दिया. बीचबचाव करने आए हरविंद्र, कुलदीप व हंसराज के साथ भी मारपीट हुई है. इस संबंध में पुलिस ने धारा 341, 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.