ग्रामीण शिमला (शिमला). नगर निगम की ओर से इस महीने करवाई जाने वाली एक्सपोजर विजिट को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा के कई पार्षद अपनी ही मेयर के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. इनका कहना है कि जब उन्होंने केरल जाने की इच्छा जताई थी तो उन्हें जबरदस्ती मुंबई जाने वाली लिस्ट में क्यों शामिल किया गया है.
दरअसल नगर निगम इसी महीने पार्षदों को एक्सपोजर विजिट पर भेजने जा रहा है. पहले सभी को केरल ले जाया जा रहा था. लेकिन फिर अनुमति न मिलने से दो ग्रुप बनाकर केरल और मुंबई जाने का प्लान बना दिया. लेकिन ज्यादातर पार्षद केरल जाने पर अड़े हैं. इनका कहना है कि मेयर ने बाकायदा कुछ पार्षदों से उनकी राय भी पूछी. उन्होंने केरल जाने की बात कही थी. वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें पूछा तक नहीं गया कि उन्हें कहां जाना है.
पार्षद मीरा और शैली का कहना है कि उनसे कोई राय नहीं ली गई़. अब आरोप ये लग रहे है कि मेयर अपने पसंदीदा पार्षदों को अपने साथ केरल ले जा रही है. बाकी जो पार्षद बचेंगे वे डिप्टी मेयर राकेश शर्मा के साथ मुंबई जाएंगे. अब भाजपा के कई पार्षद भी खुलेआम मैदान में आ गए हैं. ये वह पार्षद हैं जो केरल जाना चाहते थे लेकिन उन्हें मुंबई भेजा जा रहा है. उधर, मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि अभी शहरी विकास विभाग से दोनों सूचियों पर अनुमति आनी बाकी है. इसके बाद ही नाम बताएंगे कि कौन कहां जाएगा.