कांगड़ा(देहरा). पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को उपमंडल देहरा की दो विधानसभा देहरा एवं जसवां परागपुर क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया. सबसे पहले धूमल शाम को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ में पहुंचे. यहां उनका स्थानीय विधायक व भाजपा प्रत्याशी विक्रम ठाकुर ने जोरदार स्वागत किया. वहीं देहरा के विधायक रविंदर रवि ने भी देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में धूमल का स्वागत किया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश में जब भाजपा सरकार आती है तो भाजपा सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम चलाती है. वहीं कांग्रेस की सरकार जब भी सत्ता में आती है तो महिला असुरक्षित महसूस करती है. उन्होंने कहा कोटखाई गुड़िया प्रकरण इसका ताज़ा उदारहण है.