नई दिल्ली. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात गौरव यात्रा रैली की. आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी ने इस रैली को सफल बनाने के लिये अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है.
गांधीनगर में आयोजित इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में लोगों के आंदोलन करने पर सरकार उठाकर जेल में डाल देती थी. बीजेपी के कार्यकर्ता जेल में बंद कर दिए जाते थे. लेकिन आज बीजेपी का विजय पताका चारों ओर लहरा रही है.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा जो पार्टी भ्रष्टाचार से घिरी हो वो गुजरात को क्या संभालेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव से भागती रहती है. लेकिन जब कोई हथकंडा काम नहीं आ रहा है तो विकास को कोस रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा “मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूँ कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाएं.”
पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस की स्थिति अच्छी है तो क्या कारण है कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से 25 प्रतिशत एमएलए पार्टी को छोड़ देते हैं.
अमित शाह का 150 सीटों का दावा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की के कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंके. यहाँ जितनी संख्या में लोग नज़र आ रहे हैं उससे भारतीय जनता पार्टी 150 सीटें जीतेगी.
इसके अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ़ गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार ही दिया है. कांग्रेस पार्टी विकास का मज़ाक बनाती है जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास का मिजाज़ रखती है.
रैली में मोदी जी के संबोधन से पहले अमित शाह ने जनता को संबोधित किया. मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी समेत गुजरात के अन्य सभी बड़े नेता मोजूद रहे.