बिलासपुर. जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी कलह के कारण बिलासपुर में खुलने वाले एम्स पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दिग्गजों की इस लड़ाई में कहीं एक बार फिर से जनता बेवकूफ तो नहीं बन रही है, यह गंभीर चिंता का विषय है.
संदीप सांख्यान ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अपने बिलासपुर दौरे के दौरान इस मसले पर चुप्पी साधे रहे जबकि बीते रोज सांसद अनुराग ठाकुर ने एम्स को लेकर पूरा श्रेय अपने नाम कर लिया, और इसमें हो रही देरी के लिए सारा ठीकरा जेपी नड्डा के सिर फोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-‘एम्स को केवल मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलना बाकी’
इसके विपरीत जनता के दिलों में ईमानदारी से राज करने वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बिलासपुर में एम्स के मसले पर न सिर्फ प्रसन्नता जाहिर की बल्कि इसे शीघ्र खोलने के लिए कैबिनेट की मीटिंग में बाकायदा पास कर भूमि हस्तातंरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.
यदि बिलासपुर में एम्स नहीं खुलता या यहां से कहीं और ले जाया जाता है तो बिलासपुर की जनता जेपी नड्डा को कभी माफ नहीं करेगी, यही नहीं इसका खामियाजा सांसद अनुराग से लेकर प्रो. प्रेम कुमार धूमल तक को भी भुगतना पड़ सकता है.