धर्मशाला. शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया पर पलटवार करते हुए कहा कि न्यायालय के माध्यम से ही मनकोटिया से जवाब मांगा जायेगा.मंत्री ने कहा कि जो आरोप मनकोटिया ने उन पर लगाए है वे पूरी तरह से निराधार है. अब मनकोटिया न्यायालय में ही जवाब देंगे और सच क्या है इसका पता भी चल जाएगा.
यह बात शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत दो दिन के अभियान के दौरान लगभग 30 हजार फूलों सहित फलदार पौधे रोपित किए जाएंगें.
गौरतलब है कि मेजर मनकोटिया ने शर्मा के खिलाफ पैराग्लाइडिंग आयोजन व स्मार्ट सिटी पर विभिन्न अनियमितताओं के मामले उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है.
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुधीर शर्मा ने भाजपा को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सबसे अधिक कानून व्यवस्था को भाजपा ने खराब किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों को उठाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. भाजपा के पास चुनावों के दौरान कोई ठोस मुद्दा नही है इसलिए ऐसे मामलों को तूल दिया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि भाजपा के पास अपनी कोई नीति और रोड मैप नही है. जिस कारण भाजपा ऐसे मुद्दों को बेवजह तूल दे रही है.
उधर, मेजर विजय सिंह मनकोटिया का कहना है कि अगर उसका कोई आधार हो तो कोई भी मान हानि का केस कर सकता है. उन्होंने कहा जब न्यायालय से नोटिस आएगा तो उस नोटिस का अपने वकीलों के माध्यम से उच्चित जवाब दिया जाएगा.