नई दिल्ली. हरियाणा में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर पार्टी की आईटी सेल जनता से सरकार के कामकाज पर फीडबैक ले रही है. अगले छह महीने तक राज्य के सभी जिलों में आईटी सेल की टीम का दौरा होगा. इसकी शुरुआत पंचकूला से हुई है. हरियाणा विकास यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर सरकार के द्वारा किये गये काम का लाइव भी दिखाया जायेगा.
हरियाणा भाजपा के सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज, विक्रम गौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनता फीडबैक को लाइव देख-सुन सकेंगे. उन्होंने कहा, “पंचकूला से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान तीन साल में सरकार की विकास यात्रा के बारे में अवगत करायेगी. इस यात्रा से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकते हैं. इसके लिये एक फार्म भरना होगा जो हरियाणा बीजेपी की साइट पर उपलब्ध है.”
आइटी सेल का उदेश्य जनता के फीडबैक को सीधे सरकार तक पहुंचाना है. इसके साथ ही यात्रा के हर अपडेट को सीधे सोशल मीडिया पर लाइव किया जा रहा है.
#Haryanavikasyatra in kalka vidhan sabha #district panchkula bike ambulance. First of its kind. pic.twitter.com/hStR2kqvuP
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) January 9, 2018
आईटी सेल के इंचार्ज नीरज गौड़ ने कहा कि सरकार की ओर से पांच क्षेत्रों में करवाये गये विकास कार्यों पर फीडबैक ली जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा यात्रा के फोकस में होगा.
मालूम हो कि 23 दिसंबर को किसान दिवस पर ऑनलाइन विकास यात्रा शुरू की गई थी. इस यात्रा से प्रेरणा पाकर राज्य के सभी जिलों में यात्रा करने का निर्णय लिया गया है.