धर्मशाला. एचपीसीए के प्रवक्ता व भाजपा नेता संजय शर्मा ने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप को लेकर स्थानीय विधायक व शहरी विकास मंत्री को घेरा. शर्मा ने विकास मंत्री पर आरोप लगाया कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के नाम पर सुधीर शर्मा ने करोड़ों रुपयेे का भ्रष्टाचार किया है.
संजय शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुधीर शर्मा केवल मंत्री ही नहीं है, अपितु हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग बीड़ बिंलिंग के अध्यक्ष भी है.
उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2015 में बैजनाथ के बीड़ बिंलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में भारत व हिमाचल सरकार तथा अन्य कई एजेंसियों द्वारा करोड़ों रुपये पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन को दिए गए थे. जिसमें इन पैसों का दुरुपयोग किया गया. फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार एसोसिएशन द्वारा किया गया.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इन फर्जी बिलों को पास करने के लिए एसोसिएशन द्वारा एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी द्वारा यह बात सामने आई कि इन बिलों में करोड़ों रुपये की धांधलियां हुई हैं. इन बिलों को पास नहीं किया जा सकता है. यह पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है.
सीबीआई जांच करवाई जाए
हम सरकार से मांग करते है कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन द्वारा इस आयोजन के ऊपर किए गए खर्च की सीबीआई जांच करवाई जाए. दोषियों पर कड़ी करवाई की जाए. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर इसकी जांच की मांग की जाएगी.