धनबाद. भाजपा नेता पंकज सिंह ने 71 साल के वृद्ध को पीट-पीटकर दांत तोड़ डाला. वृद्द ह्रदय रोग के मरीज हैं, पिटाई के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई है. मामले को लेकर गोविन्दपुर थाना में केस दर्ज करवाया गया है. आरोपी पंकज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है.
धनबाद व्यापार मंडल और धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व निदेशक यमुना सिंह बुधवार को गोविन्दपुर अंचल कार्यालय किसी काम से पहुंचे हुए थे. इस दरम्यान उन्होंने वहां खड़े पंकज सिंह से कुछ पूछा. इसके बाद वह उनके साथ मारपीट करने लगा. वह उन्हें जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया और पिटाई की. चोट लगने से उनके तीन दांत टूट गए.
पीड़ित का इलाज गोविन्दपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया है. पंकज सिंह का एक भाजपा सांसद से भी करीबी संबंध बताया जाता है.