ऊना (बंगाणा). बीजेपी कार्यकर्ता व पंचायत समिति बंगाणा के उपाध्यक्ष देवेन्द्र भुट्टो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. इसी खुशी में कांग्रेस ने एक अभिंनदन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवा अध्यक्ष रणवीर राणा ने भुट्टो का स्वागत किया. साथ ही राणा ने कहा कि जिस इंसान ने अपने 25 वर्ष भाजपा को दिए और भाजपा के लिए कार्य कर पार्टी को हमेशा जीत दिलाई, ऐसे कर्मठ, ईमानदार और पार्टी के लिए न्यौछावर नेता का कांग्रेस में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए खुशी की बात है.
इसके आगे उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की अधिकतर पंचायतों में कांग्रेस के ही प्रधान बने हैं. जिसके चलते इनके पास वो फौज है जो कांग्रेस का आने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तासीन होने से नहीं रोक सकती है. विधायक ‘पत्र बम’ को निकालने का आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं. वह पत्र कांग्रेस पार्टी ने नहीं निकाला है. अगर उन्हें पत्र बम की इतनी ही फिक्र है तो उन्होंने आज दिन पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं करवाई? अगर करवा देते तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता. उन्होंने कहा कि आप हमेशा झूठ की राजनीति करते आए हैं. कुटलैहड़ की जनता आपकी करनी और कथनी को जान चुकी है. वह आपके झांसे में इस बार नहीं आने वाली है.
वहीं, कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र फौजी ने कहा कि कुटलैहड़ कांग्रेस की पथ यात्रा के तहत 86 गाँवों में सफल बैठकें आयोजित की हैं. जिससे भाजपा विधायक में बौखलाहट में आकर मुझे धमकाने लगे हैं. लेकिन हम वीरभद्र के सिपाही उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
उधर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि मेरी आदत चमचागिरी की नहीं है. लेकिन कुटलैहड़ के विधायक वीरेन्द्र कंवर को चमचागिरी करने वाले लोग चाहिए. पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि मैं पार्टी के लिए तन-मन और धन से कार्य कर आने वाले आगामी चुनावों में जीत दिलाने का पूरा प्रयास करूँगा.