शिमला. डाक्टर डेजी ठाकुर को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे तीन सालों तक इस पद बनी रहेंगी. इनके अलावा कुटलैहड़ से इंदु बाला, सुलह से सुषमा भट्ट और मनाली से मंजरी ठाकुर को आयोग में गैर आधिकारिक सदस्य नियुक्त किया गया है.
नगर परिषद परवाणू की पार्षद डॉ. डेजी ठाकुर भाजपा से जुड़ी हुयी हैं. वे मनोविज्ञान में एमए, एमफिल और पीएचडी हैं. उन्होंने सेंट बीड्ज कॉलेज शिमला से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजधानी शिमला स्थित लारेटो कान्वेंट ताराहाल से हुई.
मंजरी ठाकुर भाजपा महिला मोर्चा कुल्लू की जिला अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य हैं.