शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री हर रोज बीजेपी का नाम लेकर जनता के मुद्दों से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. पहले तो ब्यास बेसिन के क्रशर बंद कर दिए, जिससे आपदा प्रभावित निर्माण कार्य में लगने वाले सामान का दाम कई गुना बढ़ गया.
तथ्यों पर बात करे सरकार- जयराम ठाकुर
फिर क्रशर खोलने की बात हो रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल से सरकार चला रही कांग्रेस आखिर क्या कर रही है? जुबानी जमाखर्च से कुछ नहीं होने वाला है. इस मामले में सरकार तथ्यों पर बात करें और जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. केवल बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा. नेता प्रतिपक्ष ने ये बातें मंडी बीजेपी युवा मोर्चा के वर्ग बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रशिक्षण वर्ग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.
नेता प्रतिपक्ष इस समय मंडी जिला के दौरे पर हैं. इस मौके पर उनके साथ जिला बीजेपी मंडी निहाल चंद शर्मा, युवा मोर्चा से इस वर्ग के प्रदेश संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील नेगी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्रशर को टारगेट करके बंद करवाया जा रहा है.
इसका नुकसान आम आदमी को हुआ. इस पर भी सरकार को सोचना चाहिए था. चिन्हित करके टीमों को क्रशर के नाम दिए गए हैं कि किस क्रशर को बंद करना है, किस क्रशर को नहीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पांच में से चार नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं हुए हैं.