नई दिल्ली. बिहार में हुए एक कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तरफ उठने वाले हर हाथ को काट दिया जाएगा.
एक कार्यक्रम में बोलते हुए राय ने कहा कि गरीब का बेटा पीएम बना है. स्वाभिमान होना चाहिए, एक-एक व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी की ओर उठने वाली हर उंगली, हाथ को तोड़ दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो काट भी दिया जाएगा.
वहीं जब बीजेपी के सांसद यह विवादित बयान दे रहे थे, उस समय स्टेज पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद थे. हालांकि राय ने बाद में सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि यह बातें कहावत के तौर पर कही थीं. उनके बयान का मतलब था कि देश की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.