हमीरपुर. नौजवानों को नशा नहीं बल्कि अच्छा स्वास्थ्य देकर सुदृढ़ करने की ज़रूरत है. हमारा सबसे बड़ा धन नौजवान बच्चे हैं. रविवार को सुजानपुर की ग्राम पंचायत ख्याह के गांव लोहारीं में प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार ने यह बातें कही.
उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाने की जिम्मेदारी सबकी बनती है. नौजवान पीढ़ी बचेगी तभी देश भी बचेगा. राजनीति चलती रहेगी, वोट तभी पड़ेंगे, चुनाव तभी होंगे जब देश की सरहदें सुरक्षित होंगी. उन्होंने कहा कि जब देश की युवा पीढ़ी ही नशे से खोखली हो जाएगी तब देश की सरहदें भी कब तक सुरक्षित रहेंगी, इसलिए नशे के खात्मे को समाज का प्रत्येक वर्ग प्रतिबद्ध हो जाये.
धूमल ने कहा कि “हमारे देश की संस्कृति बहुत बड़ी है, और पुरानी भी है. इसको निरंतर बढ़ाने और बचाने का श्रेय हमारी मातृशक्ति को जाता है. बेटियों का महत्व भी बहुत है. 2009 में बेटी है अनमोल योजना चला कर बेटियों के सुरक्षित भविष्य की नींव रखने का काम पूर्व भाजपा सरकार में किया गया था. बच्ची के पैदा होते ही ग्यारह हज़ार उसके खाते में डलवा दिए जाते थे.
उन्होंने आगे कहा कि “हमारा प्रदेश देवी देवताओं का प्रदेश है, मंदिरों में जाकर हम देवियों की पूजा करते हैं और जीती-जागती देवी की हत्या कन्या भ्रूण हत्या के रूप में करते हैं. हालांकि कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में बहुत कमी आई है लेकिन आज भी जो मामले सामने आ जाते हैं वह भी नहीं आने चाहिए. सोच बदलने की ज़रूरत है. सयुंक्त परिवारों का महत्व भी बहुत होता है. बड़े और सयुंक्त परिवारों में बच्चों को बड़े-बजुर्गों की निगरानी में पालन पोषण के साथ अच्छे संस्कार और उचित देखरेख भी मिलती है.
कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम पंचायत ख्याह की प्रधान सीमा धीमान की अगुवाई में सैंकड़ों महिलाओं और बजुर्गों ने मुख्य अतिथि प्रो. प्रेम कुमार धूमल का पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, विजय भंडारी, डॉ रमेश डोगरा, मास्टर धर्म सिंह एवं कंगरी ग्राम पंचायत प्रधान सीमा धीमान सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.