सिरमौर(नाहन). पूर्व में मंत्री और भाजपा की तेजतर्रार नेता श्यामा शर्मा को भाजपा ने निष्कासित कर दिया गया है. नाहन में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा ने श्यामा शर्मा के निष्कासन करने के आदेश जारी किए है. जिसकी प्रति प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती और संगठन मंत्री पवन राणा को भी दी जा चुकी है.
श्यामा शर्मा पर आरोप है उन्होंने अभी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ काम किया है. शिकायत सूत्रों की माने तो हाल ही में नाहन के बीजेपी विधायक और मौजूदा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी इस बारे में अवगत करवाया था. माना जा रहा है कि बिंदल की शिकायत के बाद ही पार्टी ने यह कहा अमल में लाई है.