नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब हरियाणा के भाजपा नेता ने विवादित बयान देकर आग में घी डालने का काम कर दिया है. राज्य भाजपा के चीफ मीडिया कोआर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने अपने बयान में कहा है कि फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. साथी ही उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह का पैर तोड़ने क धमकी दी.
करणी सेना ने ‘पद्मावती’ का किया विरोध
आपको बता दें कि पद्मावती की शूटिंग के दौरान राजस्थान में करणी सेना ने भारी विरोध किया था. फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. साथ ही फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की थी. करणी सेना ने फिल्म के रिलीज पर सिनेमा घरों को आग लगा देने और कलाकारों की नाक काटने की भी धमकी दी थी.
यह फिल्म चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के ऊपर आधारित है. हाल ही में इस फिल्म का गाना घूमर रिलीज हुआ था, जिसमें फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण डांस करती दिखी. जिस पर राजस्थान के लोगों ने रोष प्रकट किया था.
इस फिल्म में अभिनेता शहीद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दीपिका फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाती दिखेंगी. यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन विवाद को देखते हुए निर्देशक ने इस फिल्म की रिलीज की तारीख बढ़ा दी है. कयास लगाये जा रहे हैं यह फिल्म गुजरात चुनाव के बाद रिलीज किया जाएगा.