ऊना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई के कार्रवाई पर मंगल पांडे ने लालू यादव के साथ-साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. पांडे ने कहा कि बिहार की राजनीति आज तिराहे पर आ खड़ी हुई है. उन्होनें लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को सही ठहराया है.
उन्होनें कहा कि विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हो चुके हैं. लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई उनके द्वारा गलत तरीको से अर्जित की गई सम्पति के कारण हुई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी इस मामले में अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग की है. बिहार के पूर्व भाजपाध्यक्ष मंगल पांडे ने नीतीश कुमार से भी जबाब मांगा है.
वहीं, सांसद अनुराग ठाकुर भी लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीआई भ्रष्ट लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लालू प्रसाद यादव और हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह देश की राजनीति के दो बड़े उदाहरण हैं. वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं लेकिन अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.