पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘भाजपा भारत छोडो आन्दोलन’ का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल से सभी दलों को एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा. ममता बनर्जी ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि दूसरे देशों के साथ संबंध बनाने में केंद्र सरकार असफल रही है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस नौ अगस्त को ‘भाजपा भारत छोडो आन्दोलन’ शुरु करेगी.
ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को बाहर करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आज ये सत्ता में आकर नारदा, सारदा मामलों से हमें धमकाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम इनके सामने अपना सर नहीं झुकायेंगे.
उन्होंने कहा की राष्ट्रपति चुनाव के लिए जिस तरह से विपक्षी दल एक हुए थे, ऐसे में भविष्य में विपक्ष की ताकत और बढ़ेगी. जिससे भाजपा की 2019 की राह मुश्किल हो सकती है. साथ ही कहा कि भाजपा के खिलाफ जो भी आज लड़ाई लड़ रहे हैं हमारी पार्टी उनके साथ है. वहीं बंगाल से सटे देश नेपाल, भूटान, और बांग्लादेश के साथ केंद्र सरकार ने संबंधों को सुधारने की कोई पहल नहीं की है. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नोटबंदी और जीएसटी का विरोध किया उनलोगों में पीछे केंद्र सरकार ने जाँच एजेंसियां लगा रखी है.