शिमला. हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष 21 दिसंबर तक तय होगा. इस बारे में भाजपा विधायक दल की बैठक में निर्णय होगा. नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे या पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती या कोई अन्य नेता बनेंगे. इस बारे में अभी संशय बना हुआ है. विधानसभा का शीत सत्र 22 से 24 दिसंबर के बीच तीन दिन तक चलेगा. इस सत्र के लिए सत्ता पक्ष ने अभी मंत्री तय नहीं किए हैं. केवल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ही बनाए गए हैं.
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बात के संकेत दे चुके हैं कि सत्र बुलाया गया है तो इससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष तय हो जाएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बात अभी साफ नहीं हैं कि वही नेता प्रतिपक्ष होंगे कि नहीं. वह हो भी सकते हैं और नहीं भी हो सकते हैं. यह तो पार्टी का नेतृत्व और भाजपा विधायक दल ही तय करता है. यह उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मंत्रणा हुई है.
भाजपा ने मंडल स्तर पर समीक्षा करने को कहा, रिपोर्ट मांगी
भाजपा की हार किन कारणों से हुई है. इसके लिए भाजपा ने अपने नेताओं को मंडल स्तर पर समीक्षा करने को कहा है. मंडलाध्यक्षों से भी इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी गई है. इस रिपोर्ट पर बाद में प्रदेश स्तर पर मंत्रणा होगी. यह मालूम रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि बागी किसके कहने पर खडे़ हुए, यह सोचने का विषय है. भाजपा इस एंगल से भी पड़ताल कर रही है.
प्रोटेम स्पीकर की शपथ सोमवार 5:30 बजे, सीएम सुक्खू भी पहुंचेंगे शिमला
प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सोमवार शाम को 5:30 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. चंद्र कुमार इसके बाद विधानसभा सत्र में विधायकों को शपथ दिलाएंगे. दूसरी ओर, शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को शिमला पहुंच रहे हैं.