मंडी. मंडी जिला में मुख्यमंत्री पद के लिए ठाकुर कर्म सिंह, पंडित सुखराम और कौल सिंह के बाद वर्ष 2017 के विस चुनाव में भाजपा के सत्ता में आते ही जयराम ठाकुर का नाम सुर्खियों में आ गया है. प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के सुजानपुर सीट से हारने के बाद, मंडी जिला से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सिराज के विधायक जयराम ठाकुर का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए रेस में आगे चल रहे हैं.
बेदाग छवि और व्यवहार में अच्छे व्यक्तित्व की पहचान रखने वाले जयराम ठाकुर पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं. पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में भाजपा पूर्ण बहुमत से पहली बार सत्ता पर काबिज हुई थी. जिससे प्रदेश में और भाजपा हाईकमान के समक्ष जयराम ठाकुर का कद बढ़ा था. धूमल के हारने के बाद हिमाचल में भाजपा का नया जन्म हो गया है. जिसकी परवरिश के लिए भाजपा हाईकमान ने मंडी जिला से सिराज के विधायक जयराम ठाकुर के नाम पर मंथन करना शुरू कर दिया है.
सीएम पद के लिए दिल्ली हो रही है बैठक
दिल्ली में हालांकि मंगलवार को प्रदेश के पर्यवेक्षकों के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक चल रही है. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर, अजय जम्वाल, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के नाम की सीएम के लिए चर्चा हो रही है. मगर पार्टी हाईकमान हिमाचल में भाजपा के जीते विधायकों से बैठक करने के बाद सीएम के चेहरे का ऐलान करेगी. जयराम ठाकुर के नाम की सीएम पद के लिए चर्चा शुरू होते ही सिराज विस क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों ने मंदिरों में जाकर दुआओं का दौर शुरू कर दिया है.
सिराज के विधायक जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा हाईकमान अगर उन पर भरोसा जताती है तो वह मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी निभाने के लिए सूबे में तैयार हैं. हालांकि आज तक मंडी का दुर्भाग्य ही रहा है कि कोई सीएम नहीं बना. लेकिन धूमल के हारने के बाद मंडी से सीएम पद के लिए भाजपा हाईकमान मुहर लगा सकती है.