शिमला. हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला अब दिल्ली से ही होगा. देर शाम तक हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में केंद्र से आये पर्यवेक्षकों ने धूमल, सत्ती के अतिरिक्त विधायकों से चर्चा की. जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला. बल्कि कल दोबारा प्रदेश के चारों सांसदों अनुराग, शान्ता, रामस्वरूप, वीरेंद्र कश्यप से बैठक होगी.
पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर कल दोपहर सांसदों से बैठक कर दिल्ली लौट जाएंगे. चर्चा के बाद तैयार किये प्रस्ताव पर अब दिल्ली में राष्ट्रीय हाईकमान फैसला लेगा.
इस मामले पर भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि राष्ट्रीय हाई कमान जितना जल्दी फैसला लेगा, उतना जल्दी सरकार का गठन और शपथ समारोह होगा. प्रदेश अध्यक्ष सत्ती चाहतें है कि भाजपा की शपथ रिज मैदान शिमला में हो.
बैठक से जल्दी निकले धूमल
प्रेम कुमार धूमल कोर कमेटी की बैठक को बीच मे ही छोड़कर निकल गए थे. हालांकि प्रदेशाध्यक्ष सत्ती का कहना है कि मीटिंग छोड़कर जाने की कोई खास वजह नहीं थी. जैसे-जैसे जो चर्चा कर फ्री होते गए वह पर्यवेक्षकों की अनुमति लेकर निकलते गए. क्योंकि मुख्य बिंदुओं पर पहले ही बात हो चुकी थी.
लॉन्ग टर्म चलने वाला होगा सीएम
पूर्व मुख्यमंन्त्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल का सीएम लॉन्ग टर्म के लिए होगा. पहले भी भाजपा सरकार काम करती आई है, अब भी काम करेगी.