सोलन(कसौली). भाजपा मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दौलत राम ठाकुर ने की. 92 बूथों के पदाधिकारियों ने इस समीक्षा बैठक में भाग लिया. बूथों के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के उन कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट सौंपी जिन्होंने पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार प्रसार किया, जिस पर पार्टी ने कार्यवाही करते हुये सात लोगों को पार्टी से बर्खास्त करने के लिए भाजपा प्रदेशअध्यक्ष को प्रस्ताव भेजा है.
इस समीक्षा बैठक में विशेष रूप से कसौली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव सैजल मौजूद रहे. पार्टी के विरोध में काम करने वालों में पूर्व विधायक सतपाल कंबोज, उपाध्यक्ष मंडल नरेंद्र ठाकुर सुल्तानपुर, नरेंद्र अत्री जाबली, देवराज ठाकुर भोजनगर, सुरेंद्र ठाकुर सुल्तानपुर, मनीष गुप्ता सुबाथू, और हरमेल धीमान परवाणु है. इन नामों को अनुशानात्मक कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है.