शिमला. हिमाचल प्रदेश भाजपा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्यपाल से मांग की है कि कांग्रेस सरकार को तत्काल बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। भाजपा ने मांग की है कि नया जनादेश लेने के लिए तुरंत विधानसभा चुनाव करवाए जायें।
कोटखाई मामले पर सौंपा ज्ञापन
शनिवार को भाजपा विधायक दल राजभवन पहुंचा। हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा ने बताया है कि प्रदेश में किसी प्रकार का सुधार होने के बजाए दिन-प्रतिदिन स्थिति और बिगड़ती जा रही है। अनेकों दिल दहलाने वाली घटनाओं ने इस शांतिप्रिय प्रदेश को शर्मसार कर इसे पूरे देश में इसे बदनाम कर दिया है। नशाखोरी, हत्या, बलात्कार और डकैती जैसे संगीन अपराधों में निरंतर बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन वर्तमान सरकार इस पर कोई ठोस कोशिश नहीं कर रही है.
जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र का गुड़िया प्रकरण जिसमें एक मासूम स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप और तत्पश्चात उसकी निर्मम हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है। घटना के बाद से ही प्रदेश सरकार व पुलिस जांच पर प्रदेश की जनता आशंका जाहिर कर रही थी जिसका आए दिन सीबीआई कार्यवाही से क्रमवार परतें खुलती जा रही हैं। CBI जांच में उन सभी आरोपों की पुष्टि हो रही है। एक पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक सहित 6 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी CBI द्वारा अभी तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा कुछ और भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किए गये हैं।
22 से 25 अगस्त तक चले विधान सभा के मॉनसून सत्र में भाजपा विधायक दल के निरंतर अनुरोध के बावजूद सरकार कानून-व्यवस्था पर चर्चा से भागती रही जिससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था से सम्बंधित विपक्ष के सवालों का उत्तर देने में सक्षम नहीं है।