सिरमौर (राजगढ़). विधायक सुरेश कश्यप ने उपमंडल राजगढ़ की ठोढ निवाड़ पंचायत व बोहल टालिया पंचायत का दौरा कर लगभग 12 लाख से बने भवनों के उद्घाटन व शिलान्यास किये. मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने बताया कि विधायक सुरेश कश्यप ने ठोढ़ निवाड़ पंचायत में 8 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन, बोहल टालिया पंचायत में 3 लाख से निर्मित महिला मंडल भवन फगु का उद्घाटन व धार पजेरा महिला मंडल भवन का शिलान्यास किया.
ठोढ निवाड़ में सामुदायिक भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि ठोढ निवाड़ सड़क के लिए केंद्र सरकार से 2 करोड़ 77 लाख स्वीकृत हुए हैं और शीघ्र ही इसपर काम शुरू हो जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ठोढ निवाड़ के रेडी गुस्सान सिंचाई योजना के लिए 1 करोड़ 27 लाख, कोठिया जाजर के धरोटी की सिंचाई योजना को 53 लाख, टिककर पंचायत के बड़गला को सिंचाई योजना के लिये 1 करोड़ 7 लाख , काथली भरण पंचायत की भलग भरण की सिंचाई योजना को 76 लाख रुपये विधायक प्राथमिकता के तहत केंद्र सरकार से स्वीकृत हुए हैं.
उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा लगातार किये जा रहे शिलान्यास और उद्घाटन पर हमला बोलते हुये कहा कि सरकार बिना बजट के ही शिलान्यास किये जा रही है.
मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने जनता को केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं बताई. इस दौरान ठोड निवाड़ पंचायत के प्रधान सचिन मेहता, वोल टालिया की प्रधान बेला देवी, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधिका शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, नवीन शर्मा, नरेंद्र ठाकुर , दिनेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, सोमदत्त ठाकुर, जयप्रकाश चौहान ,अरुण चौहान, कपिल ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, कुलदीप चौहान, देवदत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे.