नई दिल्ली. राजस्थान के बीजेपी विधायक ने गौ तस्करी करने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहे वाले बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा ने शनिवार को अलवर में कथित गौ रक्षक की गिरफ्तारी के बाद यह बयान दिया.
राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ से आने वाले बीजेपी एमएलए ज्ञान देव आहूजा ने कथित गौतस्करों को टारगेट करते हुए कहा कि गो तस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट के मरोगे.
अभी एक दिन पहले ही जाकिर नाम के एक शख्स को अलवर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले भीड़ ने उसकी पिटाई भी कर दी थी.