बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. सूरत के बाद अब कर्नाटक में भी उनके खिलाफ मानहानी का केस दर्ज करने की तैयारी है. बीजेपी एमपी लहर सिंह सिरोया ने एक प्रेस एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राहुल ने कर्नाटक में करप्शन का रेट कार्ड जारी किया है. उन्होंने हमारे रेट बताए हैं.
हमारे रेट कार्ड बताए- लहर सिंह
लहर सिंह सरोया ने आगे कहा कि उन्होंने जीवन में कभी बेईमानी की एक चाय तक नहीं पी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल ने हमारे रेट बताए हैं. अब मैं राहुल गांधी पर मानहानी का केस दर्ज कराउंगा. उन्होंने कहा कि वह अपने वकीलों के संपर्क में हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल के इस करप्शन रेट कार्ड से उन्हें दुख हुआ है.
BJP सांसद करेंगे मानहानि का केस
बीजेपी के सांसद सरोया ने कहा कि मैं अपने वकीलों से इस बारे में बातचीत कर रहा हूं. लहर सिंह सरोया ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उससे वो काफी दुखी हैं. उन्होंने इसे कांग्रेस का शर्मनाक रवैया बताया. सरोया ने कहा कि ये सरकार ही नहीं, उनकी भी बदनामी है.
बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार 40 फीसदी घूस लेकर काम करती है. कांग्रेस के नेताओं ने सीएम बसवराज बोम्मई पर पेसीएम होने का आरोप भी लगाया था.
अब राहुल गांधी के खिलाफ अगर लहर सिंह सरोया मानहानि का केस करते हैं, तो इससे राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कोर्ट में उनको साबित करना होगा कि आखिर किस आधार पर उन्होंने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को घूसखोर बताया. अगर वो ऐसा साबित नहीं कर पाते हैं, तो कोर्ट से उनको सजा भी हो सकती है. बता दें कि मानहानि के मामले में अधिकतम सजा 2 साल की है. इतनी ही सजा सूरत कोर्ट से मिलने की वजह से राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराया गया था. इससे उनका दिल्ली का सरकारी बंगला भी छिन गया. कांग्रेस नेता और राहुल की बहन प्रियंका ने इस पर कहा था कि अडानी मामले में पीएम मोदी को घेरने की वजह से राहुल पर ये कार्रवाई हुई.