नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो जाने के बाद आए एग्जिट पोल में तकरीबन सभी ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. जिसको विरोधी पार्टियों ने इसको सिरे से नकार दिय था. लेकिन अब बीजेपी के अंदर से ही यह बात कही गई है कि पार्टी पर्याप्त सीट नहीं ला पाएगी.
पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने कहा कि पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें भी नहीं मिलेंगी. उनका मानना है कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े तक पहुंचेगी. काकड़े ने कहा कि इन सब के बावजूद भी अगर बीजेपी सरकार बनाती है तो यह सिर्फ नरेंद्र मोदी के चलते होगा.
काकड़े के अनुसार उन्होंने 6 लोगों की एक टीम सर्वे के लिए गुजरात भेजी थी. यह आंकड़ा सर्वेक्षण के बाद ही बताया गया है. उनके सर्वेक्षण में ग्रामीण इलाके, किसान, चालक और श्रमिक शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह मेरा खुद का अवलोकन है कि गुजरात में सत्ता विरोधी लहर है. पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा.