नई दिल्ली. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों तक चली बैठक में ‘नया भारत’ बनाने में पार्टी के योगदान के बारे में चर्चा हुई. इसके लिए पांच सालों का समय तय किया गया है. कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के पांच सालों की रणनीति बनाई गयी. इसके साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा की ‘बड़ी जीत’ का खाका रखा गया.
वहीं, सम्मेलन के आखिरी दिन सोमवार को नोटबंदी के एक प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपने दस साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि काले धन पर उनका(कांग्रेस) कोई एजेंडा नहीं है, ऐसे में हमारी सरकार ने एक के बाद एक कई कदम उठाये हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘नया भारत’ उनके पार्टी के कार्यकाल में ही बनेगा.
वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं तुष्टीकरण की राजनीति से मुक्त भारत यानी ‘नया भारत’ की पीएम मोदी की सोच को कार्यकर्ताओं के बीच रखा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक अमित शाह ने जोर दिया कि आजादी के 70 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी भी हम समस्याओं से जूझ रहे हैं.