धर्मशाला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांगड़ा के नूरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को छोड़कर बाकी सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि आज तो सीपीएम और कांग्रेस भी हाथ मिला लेते हैं और चुनाव में उतर जाते हैं. कहां गए इन दोनों के विचार? लेकिन बीजेपी ऐसी नहीं है, 1952 में हमने एक देश-एक संविधान की बात की थी तो 2019 में धारा-370 हटाकर की है.
बंद कार्यालयों को लेकर कसा तंज
जेपी नड्डा ने कहा, “बीजेपी के कार्यालय ‘संस्कार के केंद्र’ हैं. आप सभी इन संस्कार केंद्रों से संस्कार लें और इनका सदुपयोग करते हुए कमल का परचम लहराएं, भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाएं. हमारी अकेली पार्टी है जिसके 6 लाख 80 हजार से अधिक बूथ अध्यक्ष हैं. हमारे 303 लोकसभा सदस्य हैं, 1385 विधायक हैं, सैकड़ों मेयर हैं और हजारो जिला पंचायत सदस्य हैं. सेवा करना, सुशासन स्थापित करना और गरीबों के लिए काम करने वाली पार्टी अकेली भारतीय जनता पार्टी है.”
कांग्रेस को बताया मां-बेटे की पार्टी
अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस भी अब मां-बेटा और बेटी की पार्टी रह गई है. आप भाग्यशाली हैं कि आप एक ऐसी पार्टी में हैं जहां प्रजातांत्रिक तरीके से, विचारों के साथ जुड़कर, आपको काम करने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भ्रष्टाचार से युक्त सरकार में घोटाले ही घोटाले थे लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में स्कैम से निकल कर स्कीम वाली सरकार देश में बनी.
नूरपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कांगड़ा के नूरपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और दोनों कार्यालय कार्यकर्ताओं को अर्पित किए.पहला संगठनात्मक जिला नूरपुर का कार्यालय और दूसरा कार्यालय संगठनात्मक जिला पालमपुर का है. इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को इन भव्य जिला कार्यालयों के निर्माण पर भी बधाई दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहे.