काँगड़ा (जयसिंहपुर). विश्राम गृह जयसिंहपुर में बीते शनिवार को मंडल के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडये व संगठन महामंत्री पवन राणा ने विशेष वैठक की. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहिन्दर डढवाल ने प्रभारी मंगल पांडेय को हिमाचली टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया.
चुनाव संबंधी सुझाव दिये
बैठक में मंगल पांडे ने कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी सुझाव दिये. कांगडा युवा हुंकार रैली में जयसिंहपुर के योगदान की सराहना करने के साथ-साथ आज तक पार्टी संगठन द्वारा दिये गये कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए मंडल की पीठ थपथपाई. बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने प्रभारी को आश्वस्त किया कि हाईकमान जिसे भी उम्मीदवार तय करेगी हम सभी एकजुट होकर उस उम्मीदवार का साथ देंगे. जयसिंहपुर में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
प्रभारी ने कांग्रेस राज में सड़कों की दुर्दशा, खनन माफिया, नशा माफिया, भू माफिया व कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को घेरा. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विपन परमार, संगठन मंत्री संजय ठाकुर, जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक घनश्याम शर्मा और जिला प्रभारी राकेश शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे.