मंडी (सुंदरनगर). कांग्रेस के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने नाचन विधानसभा में ‘कांग्रेस का इतिहास दलित का सम्मान’ कार्यक्रम में भाजपा पर तीखे शब्दबाण छोड़े. उन्होंने भाजपा के दलित स्वाभिमान को आडंबर करार देते हुए कहा कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में दलितों की हत्याएं होती हैं, लेकिन भाजपा की सरकारें आरोपियों पर कार्यवाही करने से कतराती रही.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई जगह दलितों पर अत्याचार हुए, लेकिन भाजपा सरकार ने दलितों को न्याय तक प्रदान नहीं किया. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर से लेकर आज तक दलितों का दिल से सम्मान किया और साथ लेकर मंच प्रदान किया.
काराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस समाज को जोड़ती है, लेकिन भाजपा दलितों के साथ तुष्टिकरण की नीति खेलती है. कार्यक्रम में सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में तीन बार भाजपा की सरकारें रही, लेकिन किसी भी सरकार ने लगभग 45 हजार बेरोजगारों को नौकरियां नहीं दी. जबकि कांग्रेस ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में लगभग 45 हजार नौकरियां दीं.
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि नाचन में कांग्रेस पार्टी संगठित है और भाजपा, नाचन विधायक द्वारा निधि के दुरुपयोग के बाद मुंह छिपा कर भाग रही है. उन्होंने कहा कि नाचन में कांग्रेस उम्मीदवार का भाजपा मुकाबला नहीं कर पाएगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर, प्रदेश सचिव ठाकुर हीरापाल सिंह, काहन सिंह, शुभम पंडित, जिला एससी सेल के अध्यक्ष मनोहर लाल, बीडीसी चेयरमैन शिवानी चौहान आदि उपस्थित रहे.