चंडीगढ़. हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बारला के बेटे पर एक लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में सेक्टर-26 की पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया. हालांकि जमानत मिलने के बाद उन्हे छोड़ दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की एक आइएएस अधिकारी की बेटी है.
पुलिस के पास दर्ज शिकायत में लड़की ने कहा है कि जब वे ग्रीन मार्केट से गुजर रही थीं तब विकास बराला और आशीष ने अपनी कार से उनका पीछा किया. इस दौरान दोनों लड़कों ने कार के शीशे पर हाथ मारे और फब्तियां कसी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद रात के 12.30 बजे हाउसिंग बोर्ड के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है. विकास और उसका दोस्त एलएलबी के छात्र हैंं.
डीएसपी सतीश कुमार ने कहा है कि 354डी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बाद में लड़की के बयान के आधार पर कुछ अन्य मामले भी जोड़े गए हैं.
मामले में भाजपा अध्यक्ष सुभाष बारला ने कहा है कि कानून ने अपना काम किया है. माननीय न्यायालय के माध्यम से जल्द ही सच सामने आ जाएगा.
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उन्हे मामले के बारे में पता है. चंडीगढ पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है. उन्होनें विश्वास जताया है कि पुलिस सही जांच करेगी.
दूसरी तरफ प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने मामले को विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र बताया है. उन्होनें कहा है कि विपक्षी पार्टियां, अधिकारियों के साथ मिलकर युवाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.