शिमला. हिमाचल में सुक्खू सरकार बनते ही 620 से ज्यादा संस्थानों को डिनोटिफाई करने के विरोध में भाजपा आज से सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. सड़कों पर उतरकर पार्टी के नेता सुक्खू सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर रोक रैलियां करेंगे. यह रैलियां 5 मार्च तक निकाली जाएंगी.
आज पूरा हो रहा भाजपा का हस्ताक्षर अभियान
सरकार जन विरोधी नीतियों और निर्णय के खिलाफ भाजपा का हस्ताक्षर अभियान भी आज पूरा हो रहा है. सरकार के खिलाफ आज से शुरू हो रही रोष रैली के माध्यम से भाजपा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी.
26 फरवरी को घुमारवीं आ रहीं सरोज पांडेय
भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री एवं सांसद सरोज पांडेय 26 फरवरी को घुमारवीं आ रही हैं. उनके भाजपा की रोष रैली में भाग लेने की संभावना है. भाजपा की तरफ से जिला स्तर पर आज से 5 मार्च के बीच रोष रैलियों को निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक भाग लेंगे.
15 सौ लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य
भाजपा की तरफ से अब तक 74 में से 63 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. यह वह मंडल है, जिनमें संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है. ऐसे में प्रत्येक मंडल पर करीब1,500 लोगों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है.
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार हर तरफ तालाबंदी करने पर उतर आई है. इसके अलावा विधायक क्षेत्र विकास निधि की अंतिम किस्त के 50 लाख रुपए और जिलाधीशों के माध्यम से विकास कार्यों के लिए अलग-अलग मदों में मिलने वाली राशि को भी रोक दिया गया है.
फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही सरकार
उन्होंने आरोप लगाया सरकार सिर्फ फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है. इस कारण CPS को बनाने के अलावा चहेतों को कैबिनेट रैंक दिया जा रहा है. सरकार ने अपने 2 माह के कार्यकाल में ही 4,500 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है. डीजल पर वैट लगाकर आम आदमी की परेशानी को बढ़ाने का काम किया है.