शिमला: धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोश रैली निकाली. धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. इसमें कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ धर्मशाला पहुंची और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सरकार से 1500 रुपए मासिक देने और किसानों में दूध व गोबर की खरीद शुरू करने की मांग की. भाजपा ने कांग्रेस पर एक भी गारंटी पूरी नहीं करने का आरोप लगाया. भाजपा के इस प्रदर्शन में पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाएं शामिल हुई.
दरअसल, हिमाचल सरकार ने बीते 11 दिसंबर को धर्मशाला में ही एक साल पूरा करने पर जश्न कार्यक्रम मनाया था. बीजेपी इसके विरोध में 11 जिलों में पहले ही प्रदर्शन कर चुकी है. आज कांगड़ा जिले में प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को घेरा. इसके लिए जिले के अलग अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को बसों में धर्मशाला लाया गया. इस दौरान भाजपा ने कांगड़ा जिले की अनदेखी का भी मामला उठाया.
500 लोगों की गई जान, सरकार मना रही जश्न: बिंदल
धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड से भाजपा वर्करों ने कचहरी अड्डा तक आक्रोश रैली निकाली. राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा में 500 लोगों की जान चली गई और सरकार जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास एक साल में अपनी उपलब्धियां गिनाने को कुछ नहीं है. कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है.
जनता पूछ रही गारंटियां कब पूरी होंगी: जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधते हुए उन्हें बेबस CM बताया. मुख्यमंत्री सुक्खू दुबई जाकर निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां उद्योगों का माहौल अनुकूल नहीं है. बिजली महंगी करके उद्यमियों को भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चुनावी गारंटियों को पूरा करने के बजाय प्रदेश सरकार अपने मित्रों व चहेतों पर सरकारी खजाना बर्बाद कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश की जनता परेशान है. एक साल से एक भी पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. 300 यूनिट बिजली, महिलाओं को 1500-1500 रुपए, गोबर खरीदना आदि चुनावी जुमले साबित हुए हैं.